भुवनेश्वर। ओडिसा सरकार ने कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस घोषणा के बाद उत्कल पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने भी राज्य के सभी पेट्रोल पंप में मास्क को अनिवार्य कर दिया है.
पेट्रोलियन डीलर एसोसिएशन के इस फैसले के बाद से ओडिसा के किसी भी पेट्रोल पंप में बिना मास्क के ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल या फिर सीएनजी नहीं दिया जाएगा. एसोसिएशन के महासचिव संजय लाथ बताते हैं कि पूरे ओडिसा में करीबन 1600 पेट्रोल पंप हैं. ग्राहकों के लिए मास्क की अनिवार्यता सरकार के दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन हो, इस बात को सुनिश्चित करने के लिहाज से की गई है.
लाथ कहते हैं कि इन पेट्रोल पंप में अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें भी संक्रमण का खतरा है, इस बात का ध्यान रखते हुए मास्क की अनिवार्यता का निर्णय लिया गया है. ओडिसा में केवल पेट्रोल पंप में ही नहीं बल्कि किराना दुकानों में भी लोगों को बिना मास्क के खरीदारी के लिए आने पर राशन नहीं दिया जा रहा है.