रायपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने राज्य शासन की कई दौर की अपील के बाद भी विदेश दौरे की जानकारी छिपाने, क्वारनटाईन का उल्लंघन करने और लॉकडाउन में बेवजह बाहर घूमने जैसे मामलों पर पुलिस सख्त हो गई है. पूरे प्रदेश में ऐसे मामलों से जुड़े 33 प्रकरण पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. यह एफआईआर बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं.

राज्य शासन की ओर से जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि रायपुर में एक, गरियाबंद में दो, धमतरी में एक, महासमुंद एक, बलौदाबाजार में तीन, दुर्ग में छह, बेमेतरा में एक, बालोद में एक, बिलासपुर में पांच, मुंगेली में एक, रायगढ़ में एक, जांजगीर-चाम्पा में एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक, सरगुजा में एक, कोरिया में एक, सूरजपुर में दो, बस्तर में एक, कोंडागांव में दो, बीजापुर में एक अपराध दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने भी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजे गए निर्देश में कहा था कि सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया जाए.