रायपुर। कोरोना वायरस के वजह से देश-प्रदेश में हुए लॉकडाउन के दौरान रोजगार से वंचित परिवारों की मदद के लिए अनुदान प्राप्त महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने हाथ बढ़ाया है. संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक दिन का वेतन जमा किया है.

डॉक्टर अजय चंद्राकर ने बताया कि अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा मार्च के वेतन में से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विश्वव्यापी संकट से भारत के अन्य प्रांतों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य भी प्रभावित है.

ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुदृढ़ नेतृत्व एवं कुशल निर्देशन में शासन प्रदेशवासियों को सुरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय कर रहा है. छत्तीसगढ़ शासन को आवश्यक संसाधान प्रबंधन के लिए सहयोग स्वरूप अनुदान प्राप्त शासकीय महाविद्यालय की शिक्षा एवं कर्मचारियों ने सहयोग दिया है.