नई दिल्ली। विवादों में रहे कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कर्णन गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि उनके वकील पीटर रमेश ने की है । कर्णन की गिरफ्तारी हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है उन्हें तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया है
जस्टिस कर्णन को भारत के प्रधान न्यायाधीश समेत शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में अवमानना का दोषी ठहराया गया है। सजा दिए जाने के बाद से ही जस्टिस कर्णन गायब थे। गिरफ्तारी से पहले जस्टिस कर्णन आखिरी बार चैन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखे गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई को जस्टिस कर्णन को 6 महीने की सजा सुनाई थी। गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु पुलिस उन्हें चेन्नई लेकर गई है।
चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली सात जजों की एक बेंच ने जस्टिस कर्णन को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया था। इस फैसले के खिलाफ जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और 6 महीने की जेल की सजा को स्थगित करने की मांग की थी।लेकिन उनकी याचिका को तकनीकी आधार पर खारिज कर दी गई थी।
कर्णन ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात का वक्त मांगा था, लेकिन उनकी ये अपील भी नहीं सुनी गई।