स्पोर्ट्स डेस्क- मौजूदा वर्ल्ड क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा कोई बल्लेबाज सुर्खियों में है तो वो हैं विराट कोहली, क्योंकि कोहली इन दिनों कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, अभी हाल ही में कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शानदार गुजरा, कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की, टेस्ट हो या वनडे कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन बनाए, अभी हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे से कोहली का क्रिकेट में कद और बढ़ा है, और अब तो कोहली के लिए दिग्गज भविष्यवाणियां भी करने लगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है, या यूं कहें की बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
इयान चैपल ने कहा है कि विराट कोहली महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, और एबी डिविलियर्स सबको पीछे छोड़ देंगे।
इयान चैपल के मुताबिक कोहली जब बल्लेबाजी करते हैं तो वो विवियन रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं, वो शानदार शॉट लगाते हैं, और कई पारंपरिक स्ट्रोक्स पर भी निर्भर होते हैं, अगर कोहली इसी तरह से खेल दिखाते रहे, इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, और इसी गति से रन बनाने रहे तो सचिन तेंदुलकर के शतकों को पार कर लेंगे, उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे, इतना ही नहीं सचिन के शतकों से 20 शतक आगे रहेंगे।
गौरतलब है कि विराट कोहली मौजूदा समय में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, कोहली जिस गति रन बना रहे हैं शतक लगा रहे हैं उसे देखकर अब इस बात को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर समेत सभी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
30 साल के विराट कोहली ने अबतक 77 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 25 शतक लगाए हैं, 219 वनडे मैच में 39 शतक लगा चुके हैं।