स्पोर्ट्स डेस्क- विराट कोहली आज के समय में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं, उनकी बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी का कोई तोड़ नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज में विराट कोहली कमाल का खेल दिखा रहे हैं, उनकी बल्लेबाजी इन दिनों पूरी दुनिया में क्रिकेट के जानकारों के बीच चर्चा का विषय है।
टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली कमाल की बल्लेबाजी करते हैं, क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं, और लगातार क्रिकेट भी खेलते हैं, और अब विराट कोहली ने 100 गेंदों वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर चिंता जाहिर की है।

कोहली ने जताई चिंता

दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 100 गेंदों के नए टूर्नामेंट की तैयारी में है, ये टूर्नामेंट मेंस और विमेंस दोनों वर्ग में खेले जाने हैं, और इस टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा लेने वाली है। ये टूर्नामेंट अभी प्रस्तावित है, क्रिकेट के इसी फॉर्मेट को लेकर अब विराट कोहली ने चिंता व्यक्त की है, कोहली ने कहा कि क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट से क्रिकेट की गुणवत्ता प्रभावित होगी, जिसको लेकर वो चिंतित हैं।
कोहली ने कहा इस टूर्नामेंट की प्रक्रिया में शामिल होने वाले लागों के लिए जरूर क्रिकेट का ये फॉर्मेट बहुत ही शानदार होगा, लेकिन मैं अपनी बात करूं तो क्रिकेट के एक और फॉर्मेट के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता, आज के समय में जितनी क्रिकेट खेली जा रही है, क्रिकेट का ये नया फॉर्मेट खिलाड़ियों पर एक अलग प्रभाव डालेगा। मैं समझता हूं व्यापारिक पहलू क्रिकेट की गुणवतता पर भारी पड़ रहा है, और मैं इसे लेकर थोड़ी चिंतित हूं।
कोहली ने कहा मुझे टी-20 क्रिकेट पसंद है, आईपीएल में खेलना पसंद है, बिगबैश लीग भी पसंद है, लेकिन क्रिकेट का ये 10 ओवर का फॉर्मेट बिल्कुल भी पसंद नहीं, और ईसीबी के नए प्रयोग से वो बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते।
गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट के अपार सफलता के बाद अब क्रिकेट को और छोटा करने की तैयारी है, अब 10 ओवर के फॉर्मेट की तैयारी चल रही है, जिसे लेकर अब ये चर्चा है कि क्या ये फॉर्मेट क्रिकेट के लिए सही रहेगा या नहीं, बहरहाल ये आने वाले वक्त में ही पता लगेगा कि टी-10 क्रिकेट का क्या क्रेज रहता है, टी-20 की तरह ये भी हिट हो जाता है, या फिर फ्लॉप रहता है।