नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अलनूर मस्जिद के बाहर दो सूटर्स ने अंधाधुंध 50 राऊंड फायरिंग की है, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी मौतों का आकड़ा बढ़ सकता है. जबकि कई लोग घायल है. जहां यह फायरिंग की गई है वहां बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी नामाज अदा करने पहुंचे हुए थे, जो बाल-बाल बच गए. एयर न्यूजीलैंड की उड़ानें और पीएम जेसिंडा आर्डर्न का दौरा रद्द कर दिया गया है. वहीं न्यूजीलैंड में मस्जिदों के दरवाजे बंद रखने का हुक्म दिया गया है. साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कहना है कि मस्जिदों पर हुए हमले में 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि डीन एवेन्यू मस्जिद में 30 लोग मारे गए और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद में 10 अन्य लोगों की मौत हो गई है. यह आतंकी हमला था. उन्होंने इस दिन को काला दिन बताया है.
बताया जा रहा है कि जो सूटर्स फायरिंग कर रहे थे वो कह रहे थे कि यह एक आतंकी हमला है. हम आतंकवादी है. तो इस तरह का न्यूजीलैंड में यह पहला आतंकी हमला है.
घटना के बाद बांग्लादेश खिलाड़ी तमील इकबाल ने ट्विट कर कहा कि फायरिंग की घटना बहुत ही भयावह था, लेकिन हमारे सभी खिलाड़ी सुरक्षित बच गए है. हमें अपनी दुआओं में शामिल रखे. बांग्लादेश के खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर चल रहे हैं. आज तीसरा मैच होना था जिसे दोनों क्रिकेट टीम की ओर से बैठकर कर मैच रद्द कर दिया गया है. बंग्लादेश के सभी खिलाड़ी भागकर अपनी जान बचाई है.