रायगढ़. जी हां, यकीन मानिए ये वानांचल ग्रामीण इलाके की बालिकाएं हैं, जो क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने का सपना देख रही हैं. अपने इसे साकार करने के लिए अपना तन मन लगाकर खेल रही है. बात है रायगढ़ जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर वानांचल क्षेत्र लैलूंगा तहसील के झरन गांव का जहां 14 साल की बालिकाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. फाइनल मैच सोमवार को खेला गया.
झांसी की रानी बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमों के रूप में आसपास के विद्यालय की बालिकाओं ने हिस्सा लिया था. सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. गौरतलब है कि लैलूंगा की बालिका ममता भगत छत्तीसगढ़ के टीम से ड्यूज बॉल क्रिकेट के लिए चयनित होकर खेल रही हैं, और अभी वर्तमान में यूनिवर्सिटी के लिए एक खिलाड़ी का चयन हुआ है.
कम संसाधनों में जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं क्रिकेट में अपनी काबिलियत को प्रदर्शित कर रही वही प्राशासन को भी इन बालिकाओ के खेल के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए खेल के उत्तररोतर विकास के लिए शासन को ध्यान देना चाहिए.