मुंबई– पत्नी से आखिर कौन नहीं डरता, वे अच्छे-अच्छे तीस मार खां को मजा चखा देती है. अब तीस मार खां अक्षय कुमार को ही देख लीजिए. वे आग से नहीं डरे, लेकिन अपने बीवी से डर गए. और उनको कहना पड़ गया कि सच में तुमसे अब डर लगने लगा है.
दरअसल बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार पहुत जल्द वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. वे अमेजन प्राइम वीडियो के साथ ‘द एंड’ नाम के स्टंट शो करने जा रहे हैं. मंगलवार को शो का ऐलान करने एक इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कपड़ों में आग लगाकर खतरनाक स्टंट किया. इस दौरान रैप वॉक भी किया. जिसे उन्होंने अपने सोशल एकाउंट में शेयर किया.
इस वीडियो को देखकर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भड़क गईं और घर पहुंचने पर मार डालने की धमकी तक दे डाली! ट्विंकल ने ट्वीट कर कहा कि बकवास! ये सब मैंने देखा. इस तरह मैंने देखा कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया. घर आओ. अगर इन सब से आप बच गए तो मैं तुम्हे जान से मारने जा रही हूं. भगवान मेरी मदद करो.
Crap! This is how I find out that you decided to set yourself on fire ! Come home and I am going to kill you-in case you do survive this! #GodHelpMe https://t.co/K7a7IbdvRN
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 5, 2019
अपनी पत्नी की धमकी भर ट्वीट पर अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर रिप्लाई दिया. उन्होंने लिखा कि अब मुझे सच में डर लगने लगा है.
Now that’s something I’d actually be afraid of 😬 https://t.co/cqCqXDrbSs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019