रायपुर. लोकतंत्र के इस त्योहार में नई मिशाल पेश करने मतदाता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहीं न कहीं से एक नई मिशाल को पेश करने तस्वीर देखने को मिल रही है. एक ताजा तस्वीर जम्मू कश्मीर के उधमपुर से निकलकर सामने आई है. जहां मतदान केंद्र में एक नवविवाहित जोड़ा शादी के ड्रेस में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचा और वोट किया.

नवविवाहित जोड़ा मतदान केंद्र में बेहद खुश नजर आए. हाथों में वोटर आईडी और मतदाता पर्ची लिए मतदान केंद्र पहुंच गए. केंंद्र में ये जोड़ा आकर्षण का केंद्र बन गया. लोग इन्हें ही देखने लगे और सब इनकी सराहना करने लगे.

बताया जा रहा है कि इनकी शादी एक या दो दिन पहले ही हुई है. लेकिन वो दोनों घर में बाकी रस्मों को छोड़कर अपना पहला फर्ज निभाने वोटिंग करने पहुंच गए. नवविवाहित जोड़े ने कहा कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और अपना कर्तव्य निभाने को वोट डालने पहुंचे हैं.