सुरेंद्र जैन,धरसीवां. रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के पंडरभट्टा गांव के खारुन नदी के किनारे एक व्यक्ति की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पहली नजर में शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त बेमेतरा जिले के बेरला अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी प्रदीप निर्मलकर (35 वर्ष) के रूप में हुई है. शव के पास ही एक बाइक क्र. सीजी 25 डी 4483 भी बरामद हुआ है. वहीं शव के पास से शराब की बोलत भी मिली है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या की आशंका के सवाल पर टीआई नरेंद्र बंछोर का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता पुलिस जांच कर रही है.
इस घटना से कई सवाल उठ रहे है मृतक अकेला आया या किसी के साथ आया और वहां धरसीवां के अंदर इतनी दूर नदी किनारे गांव में क्यों गया? क्या कोई साथ में था? आखिर इस सबके पीछे क्या सच है कुछ न कुछ तो है जिसका खुलासा होना जरूरी है.