रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो प्रतिभावान खिलाडि़यों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आर्थिक सहायता मंजूर की है. मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान मद से रायपुर शहर के गुढि़यारी निवासी कुमारी सृष्टि वर्मा और धरसींवा विकासखण्ड के नगर पंचायत कुरा के राकेश कुमार पाल को खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए अपने स्वेच्छानुदान मद से 60 हजार और 15 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है.

 

सृष्टि वर्मा को इस माह 21 से 24 फरवरी तक कर्नाटक के बेलगांव में होने वाले रोल बॉल चैम्पियनशिप 2019 और एथलेटिक्स खिलाड़ी राकेश पाल को नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता इंडो नेपाल इंटरनेशनल रूरल गेम चैम्पियनशिप में भाग लेना है, लेकिन आर्थिक कठिनाईयों के कारण ये खिलाड़ी इन खेलों में भाग नहीं ले पा रहे थे. इस संबंध में दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने इन खिलाडि़यों को अपने स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता राशि की मंजूरी प्रदान की. अब ये खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगे.