स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में कब कौन सा खिलाड़ी किस तरह का खेल दिखा दे कुछ नहीं कह सकते, इस खेल में कोई भी रिकॉर्ड बन सकता है और कोई भी रिकॉर्ड टूट सकता है। कुछ ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने जो पिछले दो साल से अपनी नेशनल टीम से बाहर चल रहा है, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग में ऐसा खेल दिखा दिया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे, टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
मोहम्मद इरफान का कमाल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान इन दिनों अपनी नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम से खेल रहे हैं। जहां सेंट कीट्स और नेविस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की, औ र एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया।
तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 मेडन फेंके, 1 रन दिया, इतना ही नहीं 2 विकेट भी निकाले। जो टी-20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। एक तरह से देखा जाए तो अपने 4 ओवर की 24 गेंद में 23 गेंद मोहम्मद इरफान ने डॉट बॉल निकाला। और जो दो विकेट निकाले उनमें दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं, पहला विकेट क्रिस गेल का लिया, तो वहीं दूसरा विकेट एविन लुईस का हासिल किया।
गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट जैसे खेल में जहां बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज को डॉट नहीं खेलना चाहता, जहां बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहता है, ऐसे हालात में भी इतनी किफायती गेंदबाजी करना अपने आप में एक रिकॉर्ड है, और बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना है। जो दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज ही कर सकता है।