रायपुर. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़े नक्सली हमले के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की वाहन उड़ा दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि …..महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं. मैं सभी बहादुर सुरक्षाकर्मियों को सलाम करता हूं. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, 15 जवान शहीद

https://twitter.com/PM_Narendermodi/status/1123514199043452928

डीजीपी डीएम अवस्थी ने नक्सली हमले पर कहा कि गढ़चिरौली में 16 जवानों के शहीद होने की खबर है महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. बम ब्लास्ट के जरिए घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद छत्तीसगढ़ में अधिकारियों को एलर्ट जारी किया गया है अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश जारी करूंगा. घटना को लेकर और जानकारी महाराष्ट्र पुलिस से ली जा रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने कोरची मार्ग के लेंदारी पुल में जवानों की वाहन पर बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसमें 15 जवान शहीद हो गए है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. नक्सलियों द्वारा CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में कई जवान आए थे.