रायपुर। उड़ीसा से देश भर में गांजा खपाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा गांजा की एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.
आरंग पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की महासमुंद के रास्ते उड़ीसा से गांजा लाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद आरंग पुलिस की टीम ने रसनी टोल पहुंच गई और महासमुंद की ओर से आ रही महिन्द्रा लोगान कार को रोक कर तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने 170 किलो गांजा बरामद किया है. जिस गाड़ी से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा था वह महाराष्ट्र की थी.
पुलिस के अनुसार बरामद किए गए गांजा की कीमत साढ़े 8 लाख रुपए है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेश तोलस और बावा राम है दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.