जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पिछले चार दिनों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है. आतंकियों और सेना के बीच इस मुठभेड़ में अब तक 4 जवान शहीद हो गए हैं वहीं 9 जवान घायल हैं. जिनमें 7 जवान सेना के और 2 सीआरपीएफ के शामिल हैं. इस मुठभेड़ में जो 4 जवान शहीद हुए हैं उनमें 2 सीआरपीएफ के और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 पुलिसकर्मी शहीद हए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं जिनके शव बरामद कर लिया गया है.
आपको बता दें खुफिया जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा बल के जवानों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा स्थित बाबागुंड इलाके में तलाशी अभियान शुरु किया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर गोलीबारी शुरु दर दी थी. सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई अब तक लगातार जारी है.