जयपुर। राजस्थान में आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे गुर्जरों के लिए अच्छी खबर है. आंदोलन से घबराई गहलोत सरकार ने गुर्जरों को आरक्षण देने का बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने यह फैसला कैबिनेट की एक बैठक में लिया है. बैठक खत्म होने के बाद इसका ऐलान खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया. उन्होंने कहा कि गुर्जरों के आरक्षण के लिए राजस्थान विधानसभा में सरकार प्रस्ताव लाएगी.

आपको बता दें कि गुर्जर समुदाय पिछले कई दिन से नौकरियों और शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. आंदोलनकारियों ने नेशनल हाईवे के साथ ही रेल पटरियों में डटे हुए हैं. जिसकी वजह मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग की ट्रेनें खासी प्रभावित हुई और इस रुट की कई ट्रेनों का रुट बदल दिया गया वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाइवे में जमकर हंगामा मचाया था. गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग भी लगा दी थी.