रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की घोषणा पर अमल करते हुए आज राज्य शासन ने पसरा शुल्क की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. ग्रामीण और नगरीय निकाय क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों से लिये जाने वाले पसरा शुल्क को खत्म करने के आदेश जारी कर दिये गयें हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने छोटे व्यापारियों से पंचायतों और नगरीय निकायों द्वारा वसूले जाने वाले इस पसरा शुल्क को खत्म करने की घोषणा की गई थी.
सीएम की घोषणा के अनुरुप आज नगरीय निकाय विभाग और पंचायत विभाग के संचालकों ने अलग-अलग आदेश जारी कर इन शुल्कों को खत्म करने की बात कही है.नगरीय निकाय विभाग के संचालक ने निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के नाम जारी आदेश में निकायों में वसूले जाने वाले बाजार शुल्क को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये हैं.
इसी प्रकार पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला पंचायत और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि पंचायतों द्वारा वसूले जाने वाले पसरा शुल्क पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायें.