नई दिल्ली। घरेलू विमान यात्रा के लिए जल्द ही पासपोर्ट या आधार कार्ड दिखाना जरूरी हो सकता है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस आशय से संबंधित एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. विमानों में बखेड़ा करने वालों को नो फ्लाई लिस्ट (हवाई यात्रा से प्रतिबंधित लोगों की सूची) में डालने की पहल के तहत यात्रियों की पुख्ता पहचान सुनिश्चित करने के लिए उड्डयन मंत्रालय यह व्यवस्था बनाना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक आधार कार्ड या पासपोर्ट से वाजिब यात्रियों और परेशानी पैदा करने वाले मुसाफिरों के बीच फर्क करने में सहूलियत होगी, भले ही उनके नाम एक जैसे क्यों न हों.

यह निर्णय शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया की फ्लाइट में विमान के एक अधिकारी के साथ मारपीट करने की घटना के बाद लिया गया है. इस घटना के बाद एयर इंडिया के साथ-साथ सात अन्य निजी एयरलाइंस कंपनियों ने गायकवाड़ के हवाई सफर पर बैन लगाया दिया था. हालांकि बाद में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लिखित निर्देशों के बाद यह प्रतिबंध हटा लिया गया.