बिलासपुर। कचरा कांड और कांग्रेसियों के ऊपर बर्बर लाठी चार्ज के बाद बिलासपुर का राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है. कांग्रेसियों ने अब ऐलान किया है कि वे मंत्री अमर अग्रवाल के पोस्टर का मुंह काला करेंगे.

दरअसल कचरा कांड और कांग्रेसियों की पिटाई के बाद प्रदेश में जमकर बवाल मचा था. इसी बीच कांग्रेस का पोस्टर फाड़ दिया गया. कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने मंत्री अमर अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है. और पोस्टर फाड़ने का बदला लेने के लिए अटल ने ऐलान किया है कि कांग्रेसी कल से अमर अग्रवाल के पोस्टर का मुंह काला करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री द्वारा कांग्रेसियों को कचरा कहे जाने पर बवाल हुआ था और कांग्रेसियों ने मंत्री के घर पर कचरा फेंक दिया था. कांग्रेस के पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद की शुरुआत एक बार फिर से हुआ है.

इसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस और मंत्री समर्थकों के बीच चल रही तकरार अभी समाप्त होने वाली नहीं है. बल्कि चुनाव के नजदीक आते-आते ये तकरार और भी बड़ा रुप ले सकती है.