अरविंद,बलौदाबाजार. परिवार के सदस्यों के बीच छोटी-छोटी बाते भी कभी-कभी भयावह रूप ले लेता है. इसलिए एक -दूसरे को जो कुछ भी कहे सोच समझकर कहे. दरअसल सुबह पति-पत्नी में झाड़ू लगाने के नाम पर कहासुनी हो गई, फिर विवाद इतना बड़ गया कि पति बाथरुम में घुसकर खुद पर आग लगाकर खुदकुशी कर ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम गिधपुरी का है. मृतक धनुष प्रजापति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड ब्वाय के रूप में पदस्थ था. गिधपुरी थाना प्रभारी आरके साहू के अनुसार पति पत्नी में झाडु लगाने के नाम पर कहासुनी हुई थी. जिससे आवेश में आकर धनुष ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल गिधपुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.