जबलपुर। नर्मदा घाट पर अवैध उत्खनन कर रहे 40 से ज्यादा डंपरों पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया और उनके टायरों की हवा निकाल दी। मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन के खिलाफ लोगों की इस तरह की रिएक्शन का यह पहला मामला है। ग्रामीण कई दिनों से प्रशासन को शिकायत कर रहे थे, कोई कार्रवाई होते न देख फिर ये साहस दिखाया। खनन माफिया इन डंपरों के जरिए नर्मदा घाट पर अवैध रूप से रेत खनन कर रहे थे।

गुस्साए ग्रमीणों ने इन डंपरों को रोक लिया, टायरों की हवा निकाल दी और चाबी छीनकर इन्हें अपने कब्जे में ले लिया। गांव के बच्चों ने इन डंपरों पर पत्थर भी बरसाए। यह घटनाक्रम जबलपुर जिले के जुगपूरा गांव में सामने आया। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। लेकिन, ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए सूचना के बाद भी रात 8:30 बजे तक खनिज विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा था।

देखे वीडियो

https://youtu.be/Ftrx-S42VfA