कुमार इंदर, जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में ‘घाट फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया था। लेकिन लाखों रुपए की टिकट खरीदने वाले दर्शकों का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब शो में परफॉर्मेंस देने वाले मुख्य कलाकार पीयूष मिश्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर स्टेज पर नहीं आए। मौजूद लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। लोगों का गुस्सा देख आयोजक मौके से फरार हो गया।

बीजेपी जिलाध्यक्ष के स्वागत में अश्लील डांस: बार बालाओं ने लगाए ठुमके, बेहूदे गाने वाले स्वागत को नेता जी ने बताया सौभाग्य की बात

दरअसल, सिनेक्राफ्ट इवेंट ऑर्गेनाइजर नाम की संस्था ने 22 से 26 जनवरी तक ‘घाट फेस्टिवल’ आयोजित करने का प्रचार किया था। जिसमें शामिल होने सुनील ग्रोवर और पीयूष मिश्रा को आना था। आयोजकों ने महंगे दाम में लाखों के टिकट बेचे थे। पीयूष मिश्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आयोजन स्थल पर तो आए लेकिन एन वक्त पर मंच पर नहीं पहुंचे। 

भारतीय किसान संघ का आंदोलनः 5 फरवरी को वल्लभ भवन का घेराव, पूर्व MLA बोले- कांग्रेस किसानों के साथ, BJP ने कहा- किसानों के मामलों को लेकर सरकार सजग

इससे गुस्साए लोगों ने मैनेजमेंट कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने समझाइश दी, जिसके बाद उनका गुस्सा शांत। हुआ। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर आयोजकों और कलाकारों के बीच विवाद हुआ है। हजारों की तादाद में पहुंचे दर्शकों के गुस्से को देखते हुए आयोजक राहुल मिश्रा मौके से फरार हो गया। 

 कुंभ स्नान के बाद भी नहीं बदला मनः प्रयागराज से लाया चाकू और इंदौर में कर दी वारदात, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

 ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सिनेक्राफ्ट इवेंट ऑर्गेनाइजर के राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई।जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m