रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में दिन दहाड़े तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक से बाइक सवार बदमाशों द्वारा चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में चलते ट्रक पर चढ़कर एक बदमाश सामान चोरी कर पीछे चल रहे बाइक सवार दो लोगों को देते नजर आ रहा है।

दरअसल मामला सदलपुर थाना क्षेत्र का शनिवार का है। धार जिले के इंदौर अहमदाबाद मार्ग पर धार के पास गुणावद में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वायरल वीडियो में देख सकते है कि तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रक में एक युवक ऊपर चढ़ा हुआ है और वह तिरपाल काटकर सामान निकाल कर पीछे चल रहे बाइक सवार को दे रहा है। सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति ने इस चोरी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। चोरी का 46 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि ऐसी घटनाएं पहले देवास से पचोर के बीच में होती थी लेकिन अब यह घटनाएं धार जिले में भी होने लगी है। चोरी की वारदात के बाद से यहां से नेशनल हाइवे पर चलने वाले भारी वाहन चालकों में भय का माहौल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H