हेमंत शर्मा, रायपुर। चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी मनीष खातरकर और रोशन शर्मा निगरानी शुदा बदमाश हैं। बीती रात दोनों आरोपियों रिंग रोड भनपुरी और उरकुरा में चाकू दिखाकर 2 मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का मोबाइल और चाकू बरामद कर लिया था। दोनों के खिलाफ 392 आईपीसी और 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई।