नई दिल्ली। अमेरिकी हैकर के दावे ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर देश की सियासत को गरमा दिया है. राजनीतिक दलों की जांच की मांग और बयानबाजी के बीच चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को कथित हैकर सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कहा है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस के उपायुक्त पत्र लिखकर सैयद शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर शीघ्र जांच करने के लिए कहा है. आपको बता दें कल शुजा ने दावा किया था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ की जा सकती है और 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ कर चुनाव जीता गया था.