नई दिल्ली। आम चुनाव के पहले केन्द्र सरकार ने GST की दरों में कमी की है. दिल्ली में GST काउंसिल की 31 वीं बैठक के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है. जिसके तहत 33 वस्तुओं पर टैक्स की दर में कमी की गई है. इन्हें 18 फीसदी स्लैब से 12 व 5 फीसदी के स्लैब में लाया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 7 चीजों पर 28 फीसदी टैक्स को कम करते हुए 18 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है. अरूण जेटली ने कहा, ‘’कई राज्यों ने रेवेन्यू के लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र ,बंगाल जैसे राज्यों में जीएसटी की वसूली अच्छी रही है.’’

इन वस्तुओं की दर में कमी

आटो पार्ट्स और टायर होंगे सस्ते

धार्मिक यात्रा पर टैक्स घटा

100 रुपये तक का सिनेमा टिकट सस्ता

सीमेंट के दाम में आई कमी

वीडियो गेम हुए सस्ते

32 इंच तक की टीवी सस्ती

लिथियम बैट्री सस्ती

सोलर आइटम पर 5 फीसदी जीएसटी

कंप्यूटर मॉनिटर,

पावर बैंक,

यूपीएस,

एयर कन्डीशनर

डिजिटल कैमरा,

वॉशिंग मशीन

पानी गर्म करने वाला हीटर शामिल है.