रायपुर. चुनाव हारने या जीतने के बाद किसी राजनेता ने कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं की है, लेकिन रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल का यह प्रयास सराहनीय होने के साथ अनुकरणीय भी है. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 256 बूथ के 1180 कार्यकर्ताओं के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक राजेश, महंत रामसुंदर दास ने अंबा देवी मंदिर के खचाखच भरे परिसर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान ही सबसे बड़ा सम्मान है.

कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि जो जमीनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पर्ची बांटता है, घर-घर सर्वे करता है, घर-घर से वोटर निकालता है और जिसके चेहरे को देखकर प्रत्याशी को मतदाता अपना समर्थन प्रदान करता है उस जमीनी कार्यकर्ता को भुला दिया जाता है. इसलिए हमने अपने प्रथम प्रयास में रायपुर दक्षिण के प्रत्येक बूथ और अनुभाग स्तरीय कार्यकर्ता के सम्मान का यह कार्यक्रम आयोजित किया है.

इस दौरान सम्मान समारोह में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, पूर्व महापौर किरणमई नायक, महापौर प्रमोद दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पारस चोपड़ा, गजराज पगारिया, पंकज शर्मा, इंदरचंद धारीवाल, रमेश वर्ल्यानी, हाजी नाजीमुद्दीन, हसन खान, मनोज कंदोई, सूर्यमणी मिश्रा, प्रमोद चैबे, गोवर्धन शर्मा, गिरीश दुबे, सुरेष ठाकुर ने सम्मानित किया और संगठन की मजबूती के लिए मार्गदर्शन देते हुए दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के पूरे चुनाव अभियान और सम्मान समारोह के लिए सराहना की.

सम्मान समारोह में रायपुर दक्षिण विधानसभा के सभी बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रमुख रूप से पार्षद सतीश जैन, समीर अख्तर, देवेंद्र यादव, इंद्रजीत सिंह, एजाज ढेबर, गोवर्धन शर्मा, कल्पना सागर, सत्य नारायण नायक, मनोहर देवांगन, उत्तम साहू, संदीप तिवारी, प्रकाश रामटेके, राज कुमार चतुर्वेदी, गुरदीप टुटेजा, जगदीश आहूजा, गुड्डू साहू, सलमान खान, फहीम भाई, प्यारे भाई, विक्की महानंद, मनोज पांडे, झुमुक निषाद, मनोज पाल, राकेश वर्मा, संध्या चक्रधर, प्रभात तिवारी, नूरजहां, अनीस अहमद, शानू रज, डॉ अजय सहाय, महेश सोनी, दनंदू यदु, कमल डागा, नवीन चंद्राकर, सुरेश बाफना, प्रशांत यादव, बंशी कन्नौजे, कल्याण सिंह, मनोहर सोनकर, जय सोनकर, मनोज ठाकुर, प्रदीप देवांगन, अनिल जैन, धवल तिवारी, कल्याण साहू, सहित एनएसयूआई के कोमल अग्रवाल, अमित शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष, मनीष चैधरी, सुमीत मूंदड़ा, मानस ठाकुर, सतीश चन्द्राकर, हरीश चोपड़ा, अशीष अग्रवाल, मुरली सिहानी, हिमांशु गुप्ता, नरसिंह अग्रवाल, शिखर सिंघानिया, राजेश केडिया, कमल बैद, उमेश साहू, उत्सव अग्रवाल, नागेन्द्र वोरा, पुरूषोत्तम शर्मा, सी. एम. साहू, नवीन मलिक, रोहणी शुक्ला, राकेश वर्मा, संतोष सिंघानिया, राजेश अग्रवाल, गोपाल भोई, स्वपन तिवारी, नीरज गोयल, अमित शर्मा, मुकुन्द पांचाल नन्दू यदु, विक्की मिश्रा, पराग अग्रवाल, समरजीत, नन्दकिशोर अग्रवाल, निर्मल पारख, अमन अग्रवाल, अतुल चैहान, अमरीश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, राजेश सोनकर, उमेश साहू, नेमीचंद अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, राजा शर्मा, प्रभात अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुनील जैन, विनोद अग्रवाल, नरेन्द्र शुक्ला, कोमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश शुक्ला, मनोज साहू
पोशी शर्मा, अतुल रघुवंशी, सुरेश बाफना, राजा भट्टर, नागेन्द्र वोरा, सुनील शिर्के, नरेन्द्र ठाकुर, सचिन गोलछा, राजेन्द्र जैन, जागेश्वर राजपूत, अशोक शिवहरे, महावीर देवांगन, प्रशांत ठेंगड़ी, सीमांत दीक्षित, राजा शर्मा, विक्रान्त शिर्के, निर्मल पारख, बंशी कन्नौजे, शुभम, पंकज अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, शशांक मिश्रा, अविनाश साहू, रामलाल, राजेश ठाकुर श्यामनगर, दिनेश सपहा, अमित कोसरिया, नायडू जी, नवीन शुक्ला, निखिल शर्मा ब्राह्मणपारा, राजेन्द्र जैन राजू, जागेश्वर राजपूत, शंकर सोनी, सलमान, उमेश मिश्रा, उमेश गुप्ता, पार्थ सरकार, कुलदीप शर्मा, वेदप्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे.