सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले में शुक्रवार की रात को चेन्नई एक्सप्रेस में हुई लूटपाट में बदमाशों ने यात्रियों ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी के साथ ही एक यात्री की मां का अस्थि कलश भी लूट ले गए. रेलवे पुलिस के मुताबिक चेन्नई निवासी यात्री अपनी मां की अस्थि गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वारा जा रहा था.
यात्रा के दौरान जब ट्रेन सहारनपुर से गुजरी तो हथियारों से लैस बदमाशों ने ट्रेन में लूटपाट शुरु कर दी. इस दौरान चेन्नई निवासी यात्री बदमाशों के सामने गुहार लगाते रहा कि उसकी मां का अस्थि कलश है उसे न ले जाएं लेकिन बदमाशों को शायद उनकी भाषा समझ नहीं आई और वे सामान के साथ उसकी मां का अस्थि कलश भी ले गए.
गौरतलब है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हथियारों से लैस बदमाशों ने चेन्नई एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.