रायपुर। छत्तीसगढ़ी संगीत को अपने निराले अंदाज में प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी फोक बैंड आरूग दि अनटच्ड अपनी प्रस्तुति फिजी में आयोजित भारत महोत्सव में देने जा रहा है । भारत सरकार के फिजी में भारतीय दूतावास द्वारा अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 तक आयोजित नमस्ते पैसेफिका (फेस्टिवल आॅफ इंडिया ) में भारत के विभिन्न सांस्कृतिक दलों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी फोक बैंड आरूग दि अनटच्ड भी शामिल है ।
इस आयोजन में भारत से भाग लेने वाले 6 दलों में छत्तीसगढ़ से एक मात्र ग्रुप के रूप में आरूग बैंड को आमंत्रित किया गया है । दल प्रमुख अनुज शर्मा सहित 12 सदस्यों वाले आरूग बैंड में विवेक टांक, डेविड निराला, सेवक राम यादव, रामचंद्र सरपे, सौरभ महतो, राम कुमार साहू, दीपमाला शर्मा, सुमन साहू, स्मिता शर्मा, किरण साहू, ज्ञानिता द्वीवेदी शामिल हैं । बैंड के कोरियोग्राफर निशान्त उपाध्याय व ड्रेस डिज़ाईनर विभा आसुतोष हैं ।