रायपुर। राजभाषा छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई-लिखाई की मांग को लेकर आज प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंदकिशोर शुक्ल के साथ छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना अध्यक्ष लता राठौर, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल सहित अन्य सदस्यों ने बघेल को ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने काफी देकर प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर छत्तीसगढ़ी में शिक्षा के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की. मुलाकात के बाद बघेल छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई-लिखाई को लेकर सकारात्मक दिखें.
प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान बघेल का छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रतीक गमछा पहनाकर आत्मीय अभिनंदन भी किया. बघेल प्रतिनिधिमंडल से मिलकर बेहद खुश रहे. वे इस दौरान सभी से अपनी मातृभाषा और राजभाषा छत्तीसगढ़ी में ही बातचीत करते रहे. उन्होंने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा का अधिकार देने वे अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे. कानूनी अधारों का विश्लेषण कर इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री के इस सकारात्मक पहल से प्रतनिधिमंडल ने खुशी जाहिर करते हुए सीएम का आभार भी जताया.