रायपुर। छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा का पोलैण्ड में हुई पैरा आर्म्स रेस्लिंग विश्व कप प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है.  तीसरे स्थान के लिए खेले गए खेल में जीत दर्ज कर की है. 17.11.2018 से 21.11.2018 तक पोलैंड 2018 में आयोजित पैरा-आर्मस्स्टलिंग विश्व कप प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. 

श्रीमंत जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड मशीनरी डिवीजन रायपुर में जूनियर अभियंता के पद पर पदस्थ हैं.  उनकी पिछली उपलब्धियों में 85 किलो की श्रेणी में पोलैंड में पैरा-आर्मस्स्टलिंग विश्व कप में कांस्य पदक, 70 किलो वर्ग में तुर्की में पैरा-आर्मस्स्टलिंग चैम्पियनशिप में उस चौथा स्थान हासिल किया था. उन्होंने 70 किलो वर्ग में कज़ाकिस्तान में एशियाई पैरा-आर्मस्स्टलिंग सीशिप में कांस्य पदक हासिल किया. इससे पहले उन्होंने 70 किलो वर्ग में पोलैंड 2017 में आयोजित पैरा आर्म कुश्ती विश्व कप में रजत पदक हासिल किया था. उन्होंने 2013 के लिए अपना करियर वर्ल्ड आर्म कुश्ती चैंपियनशिप में शुरू की है. 60 किलो वजन श्रेणी में बाएं हाथ से 10 वीं स्थिति में रहा था. विकलांग श्रेणी 2014 के लिए वर्ल्ड आर्म कुश्ती चैंपियनशिप वजन श्रेणी 70 किलो मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित 37 वें विश्व आर्म कुश्ती चैंपियनशिप में मैं दूसरी स्थिति में रहा था. 70 किलो के बाएं हाथ के दिव्यांगों के लिए खेला और इस आयोजन में तीसरे स्थान पर रहा. बाद में उज्बेकिस्तान में 2016 के लिए एशियाई पैरा-आर्म कुश्ती चैंपियनशिप पर 70 किलो की बाएं हाथ श्रेणी में चौथे स्थान पर रहे. बल्गारिया में आयोजित पैरा-आर्मस्स्टलिंग विश्व चैंपियनशिप और 8 वें स्थान पर संतोष करना पड़ा था. वहीं पैरा-आर्मस्स्ट्रलिंग यूरोपीय चैंपियनशिप में यूरोपीय चैंपियनशिप हासिल की और स्वर्ण पदक 2017 भी हासिल किया.