रायपुर। क्या छत्तीसगढ़ में इस साल भी सूखा पड़ेगा ? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ के 27 में से 15 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं औसत बारिश की तुलना में 15 प्रतिशत बारिश कम है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों में अच्छी बारिश के पूर्वानुमान जताएं जा रहे हैं. लेकिन हालात चिंता जनक बनते जा रही है.
ये तस्वीर सिर्फ रायपुर की नहीं है, बल्कि प्रदेश के सभी हिस्सों में हालात कुछ ऐसे ही हैं. ऐसी स्थिति इसलिए है क्योंकि छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 11 जुलाई तक बारिश के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के 27 में 15 जिलों में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक बीजापुर में हुई तो सबसे कम बारिश बलरामपुर में. अब जरा इन आंकड़ों के देखिएं और समझिए कि छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति है क्या-
1 जून से 11 जुलाई 2018 तक के आंकड़े
उन जिलों के आंकड़े जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है
बीजापुर- 612 मिमी. , सामान्य से 78 प्रतिशत ज्यादा
नारायणपुर- 488.2, सामान्य से 56 प्रतिशत ज्यादा
सुकमा- 478.8, सामान्य से 53 प्रतिशत ज्यादा
दुर्ग – 406.4 मिली, सामान्य से 35 प्रतिशत ज्यादा
सामान्य से कम वर्षा वाले जिले
बलरामपुर- 76, सामान्य से 75 प्रतिशत कम
रायगढ़- 161.08 , सामान्य से 49 प्रतिशत कम
गरियाबंद- 159.06, सामान्य से 46 से प्रतिशत कम
जांजगीर- 165 , सामान्य़ से 46 प्रतिशत कम
इसके साथ-साथ बीते 5 साल में 1 जून से 11 जुलाई तक बारिश के आंकडें क्या रहे हैं वह भी देख लें-
2013- 394 मिमी.
2014- 133 मिमी.
2015- 413 मिमी.
2016- 352 मिमी.
2017- 223 मिमी
2018- 297 मिमी
हालांकि मौसम विभाग के निदेशक डॉ. प्रकाश खरे की माने तो अगले तीन दिनों में अच्छी वर्षा प्रदेश के भीतर में होगी. लेकिन आंकड़ें बताती है कि छत्तीसगढ़ में इस बार फिर सूखे के के आसार हैं. लिहाजा चिंता बढ़ गई है. क्योंकि बीते वर्ष प्रदेश के 21 जिलों के 91 तहसीलों में सूखा पड़ा था. इस साल भी यही स्थिति बनते दिख रही है. क्योंकि अब तक 15 जिलों में सूखे के आसार है. ऐसे में अगले कुछ दिनों बारिश अच्छी नहीं हुई तो खेती का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा.