रायपुर. विधानसभा सत्र के दौरान पब्जी जैसे मोबाइल गेम्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी. शून्यकाल में कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने परीक्षा को देखते हुए पब्जी मोबाइल गेम पर प्रतिबंध लगाए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर ऐसे मोबाइल गेम्स पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि पब्जी एक बहुत ही एडिक्टिव (लत) मोबाइल गेम है. इस गेम को खेलना एक बार शुरू करने के बाद बच्चे इसे घंटों तक खेलते रहते हैं. इससे उनकी पढ़ाई पर गहरा असर प़ड रहा है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा के चर्चा के दौरान एक मां सवाल उठा चुकी है.
हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं की है, लेकिन बच्चों को इस गेम की लग रही लत को देखते हुए मध्यप्रदेश में प्रतिबंध लगा दिया गया है, और अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी प्रतिबंध लगाए जाने की बात उठी है.