नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कुछ घंटों बाद जारी हो सकती है. जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि यहां विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होने है और किस तारीख में. इसके लिए चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस दिल्ली 3 बजे बुलाई है. बता दे कि छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है इस में छत्तीसगढ़ के अलावा, मध्य प्रदेश और राजस्थान भी शामिल है.

बता दे कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया. जिसमें विधानसभा चुनाव में पांच लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 4 लाख 96 हजार 954 मतदाताओं के नाम इस बार सूची में जोड़े गए हैं. आयोग ने चुनाव में अवैध तरीके से पैसा बांटने और शराब बांटने पर सख्ती का एलान किया है. शराबखोरी को रोकने के लिए आबकारी विभाग और प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है.