गांधीनगर- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का पीडीएस सिस्टम देश के सामने एक मॉडल है. बीजेपी शाषित राज्यों में बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर राज्यों में लागू किये जाने की पहल शुरू की गई है, ऐसे में कई राज्य छत्तीसगढ़ के पीडीएस का ना केवल अध्ययन कर रहे हैं, बल्कि उसका क्रियान्वयन की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. हमने भी छत्तीसगढ़ के पीडीएस का अध्ययन किया है.
विजय रुपाणी ने आज गांधीनगर में छत्तीसगढ़ प्रेस गैलरी कमेटी के सदस्यों से सीएम हाउस में चर्चा कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ के विकास की सराहना करते हुए कहा कि- रमन सरकार अच्छा काम कर रही है.
विजय रुपाणी ने कहा कि- पूर्ण शराबबंदी के लिए सामाजिक आंदोलन जरूरी है. यह एक सोशल प्रॉब्लम है.
गुजरात में हुए हालिया चुनाव में नतीजों पर विजय रुपाणी ने कहा कि- छटवीं बार सरकार बनाना बड़ी चुनौती थी. पिछले तीन सालों में कांग्रेस ने सोशल डिवीजन की राजनीति की है. जिग्नेश, अल्पेश और हार्दिक पटेल कांग्रेस के ही मोहरे रहे हैं. पाटिदार आंदोलन, ओबीसी आंदोलन, दलित आंदोलन का आंशिक असर चुनाव में पड़ा है. बावजूद इसके गुजरात में बीजेपी की सरकार बनीं. हार्दिक पटेल के आंदोलन में पहले 10 लाख लोगों की भीड़ जुटती थी आज 50 हजार भी नही जुटते. ये लोग कांग्रेस की बी टीम के तौर पर काम कर रहे थे.
राहुल गांधी को लेकर विजय रुपाणी ने कहा कि- अभी कर्नाटक के नतीजे बता देंगे राहुल मजबूत हुए है या कमजोर…