बिलासपुर। बिलासपुर में आयोजित गठबंधन की पहली आमसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का भी आह्वान किया है. जोगी ने कहा देश को अगर बचाना है तो मोदी को हटाना है, मायावती को लाना है. अजीत जोगी ने बसपा सुप्रीमो की तारीफ करते हुए कहा कि मायावती से अच्छा देश को प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता है.
जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ में अगर गठबंधन की सरकार बनी तो 11 सांसद मायवती को जीताकर देंगे. अजीत जोगी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लबरा रमन सिंह को हराना है. लबरा रमन सिंह को हटाना है. एक बत्ती वाले घर में मीटर लगाया गया है. चाइना के मीटर चल रहा है. बत्ती गुल फिर रमन सिंह का मीटर चालू है.
वहीं उन्होंने रामदयाल उइके के भाजपा प्रवेश पर भी चुटकी ली. जोगी ने कहा कि मेरे छोटे भाई भी कांग्रेस को छोड़ गए. कांग्रेस पार्टी खण्डर हो गई है. कांग्रेस और भाजपा में अब ताकत नही है. इसके साथ ही जोगी ने अपनी शैली में राजनीतिक दोहा सुना के जीता कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया.