रायपुर। कांग्रेस नेता छविन्द्र कर्मा के नाम वापसी के बाद कांग्रेस की दंतेवाड़ा को लेकर उठ रही बड़ी चिंता दूर हो गई है. कांग्रेस को छविन्द्र कर्मा के नाम वापसी बड़ी राहत मिली है. क्योंकि देवती कर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा छविन्द्र प्रदेश कांग्रेस को तनाव दे दिया था. अब छविन्द्र कर्मा के नाम वापसी के बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेता जो कि उन्हें मनाने में जुटे थे सभी ने राहत की सांस ली है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने छविन्द्र कर्मा के नाम वापसी पर कहा कि खून जब आवाज देता है तो खून खींचा चला आता है. शर्मा ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में पार्टी के भीतर दो जगहों पर अंसतोष था. पार्टी ने दोनों ही जगह डैमेज कंट्रोल कर लिया है. इसमें कोई शक नहीं कि पहले चरण के 18 सीटों में कांग्रेस पार्टी लीड पर रहेगी.