संजय विश्वकर्मा,उमरिया। डर सिर्फ इंसानों को ही नहीं लगता। पशु और जानवरों को भी लगता है। जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर को भी डर लगता है। डर अगर खतरनाक चीज को होगी तो बात समझ में आती है। कभी ऐसी चीजों से डर लगने लगता है जो निर्जीव है हमारा कुछ भी अहित नहीं कर सकता। ऐसा ही एक मामला (वीडियो) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सामने आया है, जिसे देखकर आपने आपको को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
बांधवगढ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में 8 दिसंबर की मॉर्निंग सफारी में बेहद शानदार वीडियो एक पर्यटक के कैमरे में कैद हुआ। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन डॉटी अपनी टेरीटरी की निगरानी करते हुए शाही अंदाज में चल रही है, लेकिन पेड़ से जैसे ही 2 सूखे पत्ते जमीन पर गिरते है वैसे ही वह डर जाती है। पत्ते की आहट मिलते ही,बाघिन डॉटी अचानक पीछे पलटी और जंगल का मुआयना करने के बाद आगे बढ़ी।
बता दें कि रॉयल बंगाल टाइगर अपनी खूबसूरती और ताकत के साथ साथ ज्यादा चुस्त, फुर्तीले और उग्र होते है।