चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाली प्रति मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में कई महीनों के बाद पुलिस के पास 100 के लगभग शिकायतें पहुंची। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि इन शिकायतों को एक ही सप्ताह में निराकरण कर उनका हल निकालने के लिए काम किया जाएगा। ताकि अधिक संख्या में फरियादियों को न्याय दिलाया जा सके।

‘धीरेंद्र शास्त्री को खरोंच भी आई तो…’ मोबाइल फेंकने पर भड़का हिंदू संगठन, जानिए किसे बताया जिम्मेदार?

इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर मंगलवार को हुई जनसुनवाई को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा कि इस बार जनसुनवाई में 100 से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। इन तमाम शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

ओंकारेश्वर में आवारा पशुओं का आतंक: सांड ने दो महिलाओं पर किया हमला, सिर पर लगे पांच टांके, राजस्थान से दर्शन करने आई थी

उन्होंने कहा कि, माननीय न्यायालय के निर्देश हैं कि जो आपसी समझौते संबंधित शिकायतें हैं उनका निराकरण दोनों पक्षों को सुनने के बाद किया जाए, तो उसे लेकर भी कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत दोनों पक्षों को सुनने के बाद में जो भी निर्णय होता है उसे आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m