बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सब कुछ है….साधन है….. सपन्नता है…खनिज संसाधन है….राज्य में यदि शराबबंदी लागू हो जाये तो ये देश का आदर्श राज्य बन जायेगा…नीतिश कुमार कुर्मी समाज के महाधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे….धरसीवां के परसतराई में आय़ोजित महाधिवेशन में नीतिश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी को लेकर शपथ भी दिलाई…..नीतिश कुमार ने कहा कि- बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अब इसके पक्ष में अब वातावरण बन रहा है…. देश भर में उत्साह का वातावरण बना है……नीतिश ने कहा कि – हम यहाँ राजनीतिक काम से नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन के लिए आये हैं…. बिहार में शराबबंदी लागू हुई है तो वहां का पूरा माहौल बदल गया है….महिलाएं शराब को लेकर आंदोलन करती थी तो मैं उनका खुलेआम समर्थन करता था….उन्होंने कहा कि दो साल पहले महिलाओं के एक सम्मेलन में उपस्थित था….पीछे से आवाज आई कि शराब बंद कर दिया जाये….मन के भीतर की सारी दुविधा मिट गई और इसकी घोषणा कर दी कि अगली बार सरकार में आएंगे तो शराबबंदी लागू कर देंगे…..शपथ लेने के बाद पहला काम किया कि शराबबंदी लागू करके….उन्होंने कहा कि सरकार के सिर्फ फैसले से शराबबंदी पूरी तरह से लागू नहीं हो सकता…इसके लिए जनचेतना चाहिए…छत्तीसगढ़ में तो जनचेतना नजर आ रही है सिर्फ सरकार को शराबबंदी लागू करना है… समाज को बचाना है तो शराब तो बंद कराना होगा…..नीतीश कुमार ने कहा कि – शराब बंद होने से परिवार में ख़ुशी आई है…लोग कहते थे बिहार में शराबबंदी लागू करने से टूरिस्ट घट जायेंगे, हमने कहा- ऐसे टूरिस्ट नहीं चाहिए….शराबबंदी के बाद टूरिस्ट घटे नहीं बल्कि बढ़ गए हैं….उन्होंने कहा कि बिहार में 2015-16 में शराबबंदी से 5 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा था….लेकिन हमने साहस से साथ फैसला लिया कि भले ही सरकार के खजाने में 5 हजार करोड़ ना आये लेकिन आम लोगों की जेब का दस हजार रुपये भी बच जाए….बिहार में अब दूध-दही और मिठाई की बिक्री बढ़ गई है बिहार में लोग ठीक से कपडे नहीं पहनते थे आज 49 फीसदी बढ़ोतरी कपड़ो की खरीदी में बढ़ गई है….जो पैसा शराब में जाता था…उससे आज लोग अच्छा खा पी रहे हैं….नीतिश ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ सरकार ने आग्रह करूँगा कि अपनी टीम को भेज दीजिये और बिहार के किसी भी गाँव में जाकर शराबबंदी का असर देख लीजिए-…..नीतीश कुमार ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा- पता चला कि पिछले दिनों पार्टी बदलने वाले एक नेता यहाँ आकर कह गए कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं हो पाया…ऐसे लोग बिहार के किसी भी गाँव में जाकर शराब बंदी का असर देख लें….कोई यहाँ आकर उल्टा-पुल्टा प्रचार करे ऐसी बातों में मत रहिएगा…..नीतिश कुमार ने कहा- जब तक शराबबंदी प्रदेश में लागू ना हो जाये, इसके विरोध में जन आंदोलन चलाते रहे…..बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू किया तब से पूरे देश में शराबबंदी की मांग जोर पड़कने लगी…..छत्तीसगढ़ में भी यदि सरकार पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं करती तो इसके विरोध में जनचेतना और जन आंदोलन लाने की जरूरत है….जिससे छत्तीसगढ़ में भी पूर्ण शराबबंदी लागू करने सरकार मजबूर हो जाये…प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नीतिश कुमार ने कहा कि नीतिश कुमार देश में समाज सुधारक मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं….