जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार को सुरक्षा बलों और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। घाटी में गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों ने बिलावार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, तभी उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है।

3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी सबसे पहले बिलावार के नजोते वन क्षेत्र से हुई, जो काहोग वन क्षेत्र में है। यहां कम से कम 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर भेजा है। गोलीबारी को देखते हुए सुरक्षा बल को अलर्ट किया है। बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन तुती ने कहा कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) कठुआ के कमाध नाले के जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ कर रही है। इस दौरान स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

कठुआ में बढ़ी आतंकी गतिविधियां

बता दें कि कठुआ में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। जनवरी 2026 से पहले, जैसे 7-8 जनवरी को भी इसी इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। वहीं, साल 2025 में भी कठुआ में कई एनकाउंटर हुए थे। मार्च 2025 में एनकाउंटर के दौरान 2-3 आतंकी मारे गए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m