दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों से पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, मामला नरयावली थाना के जरूआखेड़ा चौकी के ग्राम तोड़ा गौतम की है. जहां शनिवार को युवक रवि अहिरवार ने किशनपुरा में सल्फास की गोलियां खा ली थी. जो गंभीर हालात में सड़क पर पड़ा मिला था. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः 20 रुपए के लिए हुई नाबालिग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्या है मामला

वहीं परिजनों ने तोड़ा गौतमिया ग्राम के अंदर शव वाहन को रोक लिया और आर्थिक सहायता रोजगार और झूठे केस में फंसाने एवं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद चौकी प्रभारी के द्वारा मिली धमकी पर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों को मोतीनगर टीआई नवल आर्य ने समझाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने घर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.

इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर परिषद का अकाउंटेंट चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, आरोपी ने लगाया अधिकारी पर ये आरोप

पीड़ित परिवार और मृतक के भाई प्रदीप जो की पैरों से विकलांग है. जिसने प्रशासन से आर्थिक और रोजगार की मांग की है. जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने अंत्येष्टि के दौरान तीस हजार रुपए की नगद राशि और हर संभव मदद करने की बात पीड़ित परिवार से कही है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के साथ हो रही छेड़खानी की शिकायत करने चौकी पहुंचा था. जहां चौकी प्रभारी ने शिकायत न दर्ज करते हुए उसे प्रताड़ित किया.