रायपुर- सुकमा के बुरकापाल में हुई नक्सल घटना के बाद सूबे के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का जरा जवाब सुनिए- पैकरा ने कहा कि जिस इलाके में घटना घटी है, वह इलाका नक्सलियों की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। नक्सली नहीं चाहते हैं उस क्षेत्र का विकास हो। पैकरा ने कहा कि सरकार जब नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाकों में जाकर पुल-पुलियां, सड़क बना रही हैं, तो उसे सुरक्षा दे रहे जवानों को नक्सली निशाना बना रहे हैं। नक्सल हमले में 25 जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए रामसेवक पैकरा ने कहा कि अब इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार को लड़ाई सूझबूझ से करनी चाहिए। जिस तरह से नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, उसके बाद जागरूकता के साथ काम करने की जरूरत है।

गृहमंत्री पैकरा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज हुई उच्च स्तरीय बैठक में भी नक्सलियों के खिलाफ मौजूदा रणनीति में फेरबदल करने की जरूरत महसूस की गई है। उन्होंने कहा कि समीक्षा इस बात की भी की जा रही है कि आखिर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन में चूक कहां हो रही है? इसे समझने की जरूरत है। इस बात की ही समीक्षा की जा रही है। पैकरा ने कहा कि समन्वय में भी यदि कमी है तो उसे दुरूस्त किये जाने की उपायों पर मंथन हो रहा है।