रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए मतगणना कल सुबह 8 बजे होगी. मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यापक इंतजाम मतगणना केन्द्रों में किया गया है. इसके साथ पक्ष-विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं के घर के बाहर भी सुरक्षा कर्मी भारी संख्या में तैनात रहेंगे. साथ ही सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय के बाहर भी पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. मतगणना सभी 27 जिला मुख्यालयों होगी. मतगणना से पूर्व भाजपा और कांग्रेस के साथ जोगी गठबंधन ने अपने जीत के पुख्ता दावे किए हैं. भाजपा से ज्यादा कांग्रेस जीत को लेकर आश्वसत नजर आ रही है. यही वजह की प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया गिनती के दो पूर्व ही छत्तीसगढ़ पहुँच गए हैं. कांग्रेस भवन में बकायदा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
मतगणना संंबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां
90 सीटों के लिए कुल 5184 मतगणनाकर्मी
1500 माइक्रो आब्जर्वर
प्रत्येक मतगणना कक्ष में 7-7 के कुल 14 टेबलों में गिनती
कवर्धा में सबसे ज्याद 30 राउंड में गिनती होगी
मनेन्द्रगण में सबसे कम 11 राउंड में गिनती होगी
बाकी जगहों में 20 राउंड में गिनती पूरी होगी
सबसे पहले सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती होगी
सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से गिनती शुरू होगी
मततगणना कक्ष में हर किसी अलग प्रवेश द्वार
पहचान पत्र वालों को सुबह 7 बजे तक प्रवेश लेना होगा
केन्द्रों में तीन स्तर की सुरक्षा
मतगणना कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर को छोड़कर सभी के लिए मोबाइल प्रतिबंधित
मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर स्थापित
जनसंपर्क अधिकारियों के साथ मीडियाकर्मी मतगणना कक्ष में जा सकेंगे
मतगणनाकर्मी और एजेंट पेन तक नहीं ले जा सकेंगे, सभी को कक्ष में सुविधाएं मिलेगी
जनप्रतिनिधियों को मतगणना कक्ष प्रवेश निषेध
सुरक्षाकर्मी भी बिना रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति के बिना कक्ष में नहीं जा सकेंगे
मतगणना की सभी प्रकियाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी
इन प्रमुख सीटों पर है सबकी नजर
राजनांदगांव- सीएम रमन सिंह का मुकाबला पहली बार अटल की भतीजी करुणा शुक्ला से
मरवाही- पूर्व सीएम अजीत जोगी का मुकाबला भाजपा और कांग्रेस से (पहली बिना कांग्रेस के चुनाव)
कोटा- अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले में फंसी( ये भी पहली बार बिना कांग्रेस के चुनाव लड़ रही हैं)
अकलतरा- अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी बसपा की टिकट पहली बार चुनाव लड़ रही हैं
सक्ती- कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. चरणदास महंत लंबे समय बाद विधान चुनाव लड़ रहे हैं(सीएम पद की दौड़ में हैं)
दुर्ग ग्रमीण- सांसद ताम्रध्वज साहू जो अपने पुराने प्रतिद्वंदी जागेश्वर साहू के खिलाफ लंबे समय बाद चुनाव लड़ रहे हैं (सीएम पद की दौड़ में हैं)
अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव एक बार फिर अपने पुराने प्रतिद्वंदी के खिलाफ लड़ रहे हैं(सीएम पद की दौड़)
पाटन- भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष है लंबे समय बाद यहां मुकाबला कुर्मी समाज बनाम साहू समाज के उम्मीदवारों के बीच है( सीएम पद की दौड़ में हैं)