सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपनी तीन साल की मासूम के साथ आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने खुद को और अपनी बच्ची को आग के हवाले कर दिया। घर से धुआं उठता देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह हृदय विदारक घटना देहात थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरिया ताल गांव में मनीषा बघेल नामक महिला ने अपनी तीन साल की मासूम बच्ची के साथ आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आग में जलकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मनीषा का पति और अन्य परिजन घर के बाहर गए हुए थे।

ये भी पढ़ें: दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो सगे भाइयों की मौत: छोटे को डूबता देख बड़े भाई ने लगाई छलांग, दादा ने की बचाने की कोशिश लेकिन…

इस घटना की जानकारी मिलते ही समिरिया ताल गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मनीषा ने गृह क्लेश के कारण यह खौफनाक कदम उठाया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास और मृतिका के परिजनों से पूछताछ जारी है। पीएम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: खून से रंगी इंदौर की सड़क: स्कूली बस ने छात्रा और स्कूटी को मारी टक्कर, फिर कई वाहनों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर, दर्दनाक हादसे का VIDEO आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H