रायपुर। दीपक सोनी अब रायपुर के प्रभारी कलेक्टर होंगे. ओपी चौधरी के इस्तीफा देने के बाद राज्य शासन ने दीपक सोनी को रायपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक सोनी वर्तमान में रायपुर जिला पंचायत में सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वे जिला पंचायत सीईओ के साथ ही रायपुर कलेक्टर का प्रभार संभालेंगे.
इससे पहले ओपी चौधरी ने रायपुर कलेक्टर के पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था. जिसे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है. जिसके बाद मुख्य सचिव अजय सिंह ने दीपक सोनी को रायपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया है.