रायपुर। जीएसटी कौंसिल ने पिछले हफ्ते कई वस्तुओ और सेवाओं की कीमतें तय कर दी गई हैं। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि GST लागू होने से स्मार्ट फ़ोन, मेडिकल इक्विपमेंट और सीमेंट के दाम कम हो जाएंगे। इसके अलावा पूजा सामग्री को निल कटेगरी में रखा गया है।


गौरतलब है कि GST 1 जुलाई से पूरे देश मे लागू हो जाएगी। अभी स्मार्ट फ़ोन पर 1 फीसदी एकसाइज़ ड्यूटी और राज्यो का वैट लगता है। इसलिए हर राज्य में मोबाइल की कीमत अलग होती है। सरकार की ओर से कहा गया है कि  स्मार्ट फ़ोन पर कुल टैक्स 13.5 फीसद से ज़्यादा लगता है।

GST कौंसिल ने स्मार्ट फ़ोन पर 12 फीसद की दर से टैक्स लगाने का फैसला किया है। इस तरह यह सस्ता हो जायेगा।

सीमेंट पर सरकार ने 28 फीसद टैक्स रखने का फैसला किया है अभी यह दर 31 फीसद है।

मेडिकल इक्विपमेंट पर अभी 13 फीसद से ज़्यादा टैक्स लगता है । सरकार ने दवाई और मेडिकल समान पर इस दर को 12 फीसद रखने का फैसला किया है।