कर्ण मिश्र, ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के एसओएस के छात्र दुष्यंत सिंह भदौरिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आज दावा पेश कर ही दिया. बीते 20 दिनों में 220 घण्टे लगातार काम करते हुए आज दुष्यंत ने विश्व की सबसे बड़ी मौजेक पोर्ट्रेट पूरी कर ली. जिसमें उन्होंने महाभारत के युद्ध से पहले कृष्ण और अर्जुन की शंखनाद का चित्र बनाया है.

इसे भी पढ़ें ः बारिश में खुली सरकारी भवनों की पोल, टपकते पानी के बीच छाता लगाकर काम करने को मजबूर तहसीलदार

दुष्यंत ने विश्विद्यालय परिसर में बने गालव सभागार परिसर में इस अटेम्प्ट को पूरा करने का कार्य शुरू किया गया था. दुष्यंत ने वर्ल्ड लार्जेस्ट मौजेक पोर्ट्रेट तैयार करने में लगभग 1 लाख 20 हजार बोर्ड पिनों का उपयोग किया है. जिसका उपयोग करते हुए 10×10 फीट के केनवास बोर्ड पर एक चित्र तैयार किया है जो महाभारत से जुड़ी उस घटना को दर्शा रहा है, जब युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन ने शंखनाद किया था.

इसे भी पढ़ें ः व्यापम घोटाले में कोर्ट ने 2 आरोपियों को सुनाई 7-7 साल की सजा, इन धाराओं के तहत किया गया दंडित

तैयार की गई पोर्ट्रेट की खासियत यह है कि यूं तो इसे करीब से देखा जाए तो चित्र समझ नहीं आता, लेकिन थोड़ा दूर से देखने पर पूरा पोट्रेट एक सुंदर चित्र को दर्शाने लगता है. यही कारण है कि मौजेक पोर्ट्रेट को तैयार करना भी बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में इस दावे को साबित करने के लिए इस दौरान किए गए काम का पूरा रिकॉर्ड कैमरे में भी कैद किया गया है. साथ ही गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम द्वारा तय की गई लोकल मॉनिटरिंग कमेटी के माध्यम से लगातार इस कार्य पर निगाह रखी गई.

इसे भी पढ़ें ः सेल्फी का शौक पड़ा भारी, पुल से सेल्फी लेते वक्त 500 फीट नीचे गिरा युवक

गौरतलब है कि दुष्यंत ने जनवरी माह में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अप्लाई किया गया था. जिसका अप्रूवल उन्हें हाल ही में मिला था. जिसके बाद दुष्यंत इस पेंटिंग को तैयार करने में जुट गए. यह पेंटिंग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस की गाइडलाइन के हिसाब से तैयार की गई है. ऐसे में दुष्यंत ने रिकॉर्ड के दावे से जुड़े सभी साक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के ऑफिस भेज दिए हैं. जहां मुख्य कमेटी पूरी जांच के बाद दुष्यंत को अवार्ड से नवाजेगी. बहराल कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई इस पोट्रेट को लेकर दुष्यंत काफी उत्साहित है.

इसे भी पढ़ें ः खंडवा लोकसभा उपचुनाव में आदिवासी समाज को टिकट देने की मांग, कांग्रेस विधायक ने आलाकमान को लिखा पत्र