रायपुर। कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ असंवेदनशीलता और छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को मद्देनज़र रखते हुए राजधानी रायपुर में आज महिला आयोग द्वारा पुलिस अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में संवेदनशील मुद्दों जैसे जेंडर संवेदीकरण, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना अधिनियम 2013 और साइबर क्राइम के विषय को लेकर जानकारी दी गई. गौरतलब है कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार के कई मामले दर्ज किये गए थे. जिसे लेकर महिला आयोग ने अपनी चिंता व्यक्त की थी.
इस कार्यशाला में रायपुर, दुर्ग,बस्तर रेंज के 200 पुलिस अधिकारी शामिल हुए. कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक वीरेंद्र मिश्रा ,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया.
महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने कहा, समाज और कार्यस्थल पर असंवेदनशीलता चिंता का विषय है. इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को जेंडर के प्रति संवेदीकृत करना महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना अधिनियम 2013 एवं साइबर क्राइम से अवगत करना है ताकि इस अधिनियम का भली भांति क्रियान्वन हो सके.